- [responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]
- योजना लाभ पाकर लाभुकों के खिल उठे चेहरे
-बुनियाद केंद्र के माध्यम से दिव्यांग , विधवा , सहित बुजुर्गों को को मिलेगा सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ |
गोपालगंज : जिला स्थित बुनियाद केंद्र पर समाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित कार्यक्रम उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत सैकड़ो लाभुकों को चश्मा दिया गया । कार्यक्रम के बाद प्रेस वर्ता को संबोधित करते हुए वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री पिंकी शर्मा ने बताया कि गोपालगंज जिला में दो बुनियाद केंद्र हथुआ और गोपालगंज में विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे है । बुनियाद केंद्र के माध्यम से दिव्यांग , विधवा एवं बुजुर्ग ब्यक्तियो को सरकारी योजना का लाभ आसानी से पहुंचाया जा रहा है । बुनियाद केंद्र पर संचालित योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को बुनियाद केंद्र पर सम्पर्क करना पड़ेगा । बुनियाद केंद्र के माध्यम से लाभुकों को आसानी से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा । वही गोपालगंज स्थित केंद्र पर जब सैकड़ो लाभुकों चश्मा का वितरण किया गया तो लाभुकों के चेहरे खिल उठे ।.
