(अमित कुमार )[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]
वैशाली / पातेपुर :- आरजेडी के पूर्व राज्य मंत्री शिवचंद्र राम ने जनसंपर्क अभियान के तहत पातेपुर विधानसभा पातेपुर के कई गांव में गए जिसमें लीलो सिमरवाडा होते हुए और कई गांवों में जनसंपर्क चलाया । जनसंपर्क के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार के जनता नीतीश सरकार से अब छुटकारा चाहती है । लोगो का अपार समर्थन महागठबंधन के पक्ष में मिल रहा है । बिहार में अबकि बार अपार बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है । दौरा के क्रम में कई वरिष्ठ आरजेडी के नेतागण और हर एक गांव के मुखिया सरपंच आदि मौजूद थे ।
