।
- नम आंखों से दी गई पत्रकार शक्ति सिंह की अंतिम विदाई ।
-मासूम बेटा और बेटी के सर से उठा पिता का साया


गोपालगंज /मिरगंज – खबरों की दुनिया अब खतरों की दुनिया बन गई है । गोपालगंज में अपराधियों का तांडव इस कदर बढ़ चुका है कोई सुरक्षित नही है ।आए दिन हत्याओं का दौर शुरू हो चुका है ।हररोज अपराधी किसी न किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है व्यवसायी , पत्रकार और प्रशासन को अपराधी लगतार अपना निशाना बनाना शुरू कर दिए है । लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार भी अब सुरक्षित नही है । अपराधियों के तांडव के कारण गोपालगंज जिला भर से अब व्यवसायियों का पलायन जारी है । गोपालगंज जिला के मिरगंज के न्यूज सबकी पसंद के पत्रकार शक्ति सिंह को 5 जनवरी को शाम अपराधियों ने गोली मार दी थी । इलाज के दौरान गोरखपुर के बीआरडी कालेज में 6 जनवरी की शाम मौत हो गई। हत्या का कारण हथुआ चीनी मिल में हो रही चोरी का अपनी अखबार में खबर प्रसारित कर माफियाओं के खिलाफ वरीय अधिकारियों के पास शिकायत करना बताया गया। आपको बता दे कि शक्ति सिंह बेहत निर्भीक पत्रकार थे।भस्टाचार एवं अन्याय के के खिलाफ हमेशा अपनी कलम चलाते रहते थे । उनकी निर्भीकता पर शायद समाज के असमाजिक तत्वो खटक गई ।और उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनके पिता बलिराम सिंह ने चार नामजद सहित चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है । पत्रकार के हत्या के बाद से परिजनों में दहशत का माहौल है।

नेशनल प्रेस यूनियन ने की घटना की निंदा , प्रशासन से न्याय की मांग
नेशनल प्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय के साथ जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह लगतार पुलिस प्रशासन से पत्र लिखकर एवं टेलीफोन कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दिलाने की मांग कर रहे है । नेेेशनल प्रेस यूूनीयन के
जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह के अगुवाई में जिला महासचिव रंजीत शाही , प्रदेश मीडिया प्रभारी चंद्रहास शर्मा ने गोपालगंज एसपी को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं परिवार को पर्याप्त सुराक्षा दिलाने की मांग की ।

हलाकि गोपालगंज के एसपी आंनद कुमार के निर्देश पर पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुराक्षा मुहैया कराया गया है । पूरे घटना की मॉनिटरिंग खुद एसपी आनंद कुमार एवं डीएसपी नरेश कुमार कर रहे है । हलाकि अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
पत्रकार के शव पहुँचते ही महौल हुआ गमगीन ,मुहल्ले के लोगो सहित परिजनों में मची चीख पुकार
गुरुवार को शाम जैसे ही पत्रकार शक्ति सिंह का शव मिरगंज स्थित उनके आवास पर पहुंचा परिजनों में चीख पुकार मच गया । आसपास के लोगो के भी आंसू थमने का नाम नही ले रहा था।
उठो न पापा, कोई तो मेरे पापा को उठा दे
पत्रकार शक्ति सिंह का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा लोगो का हजूम उमड़ पड़ा वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम थी । पत्रकार शक्ति सिंह का तीन वर्षीय पुत्र रुद्र प्रताप , पांच वर्षीय पीहू रोते हुए यही कह रही थी कि कोई तो मेरे पापा को उठा दे । बेटा रुद्र प्रताप यही कह रहा था कि पापा आखिर क्यों सोए है , उनके शव के पास जाकर बेटा यही कह रहा था कि उठो ना पापा हमे साथ घूमने जाना है । बेटी अब यही कह कर रो रही थी कि अब हमें कौन परवरिश करेगा । हमे अब स्कूल कौन छोड़ेगा ।वही पत्नी शोभा सिंह बार अचेत हो जा रही थी । सतर वर्षीय पिता बलिराम सिंह बार -बार अपने बेटे के गम में बेसुध हो जा रहे थे ।

हथुआ एसडीएम और डीएसपी सहित कई समाजसेवी लोगो ने दिया आर्थिक मदत
पत्रकार शक्ति सिंह के मौत के वजह से हर जगह गम है । काफी मिलनसार छवि के शक्ति सिंह को हथुआ के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर समाजसेवी लोगो से काफी गहरा लगाव था। उनकी मौत से हर तरफ गम ही गम है । हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन एवं डीएसपी नरेश कुमार , नगर परिषद के अध्यक्ष पति ज्वाला प्रसाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष धनंजय कुमार के काफी करीबी थे पत्रकार शक्ति सिंह । हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन , डीएसपी नरेश कुमार सहित मिरगंज नगर के सभी समाजसेवी लोगो ने पत्रकार के पत्नी सहयोग राशि एकत्रित सहयोग दिया । एसडीएम अनिल कुमार रमन ने बताया के पत्रकार के परिजन को परिवारिक लाभ योजना के तहत सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा । वही पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मृत पत्रकार के परिजनों को पर्याप्त सुराक्षा मुहैया कराया गया है । जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी । पुलिस लगभग अपराधियों के करीब पहुंच चुकी है ।
