गोपालगंज-थावे मंदिर में पहुंचे डीआइजी मनु महाराज. रात में थानों का कर सकते हैं निरीक्षण. हाल में हुए हत्याकांडों में कार्रवाई की करेंगे समीक्षा. जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ चूका है . कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो गई है . पिछले 24 घटे में अपराधियों ने होमगार्ड के जवान , एक दैनिक अख़बार के पत्रकार सहित एक होटल संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी है . डीआइजी मनु महाराज के गोपालगंज पहुचते ही कई पुलिस अफसरों पर गांज गिरने के भी सम्भावना है .

