बलिया : जनपद में आग लगने की घटनाएं रोज हो रही हैं। अगलगी में किसानों की फसलों से लेकर लोगों के आशियाने तक जलकर राख हो जा रहे हैं। सोमवार को भी अलग-अलग क्षेत्रों में अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

बेलथरा रोड : उभांव थाना के हल्दीरामपुर गांव के खेतों में सोमवार को अचानक आग लगने से लगभग 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अगलगी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बैजनाथ वर्मा, संदीप तिवारी, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, गुलाब तिवारी व शुभनारायन आदि किसानों की फसल जल गई। उनकी आंखों के सामने मेहनत पर पानी फिर गया।

उभांव थाना के ही चंदायर बलीपुर गांव में रविवार की देर शाम रामानंद राम की झोपड़ी आग लगने से जलकर राख हो गई। पास में बंधी एक गाय व एक बछड़े की झुलसने से मौत हो गई। बिस्तर, अनाज व नकदी समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
लखनापार : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चडवा वरवा गांव में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन झोपड़ियों व उसमें रखा सारा सामान जल गया। पहले लक्ष्मण की मड़ई में आग लगी। बाद में रोशन राम व बबलूराम की मड़ई भी आग की चपेट में आ गई।
मनियर : क्षेत्र के ककरघट्टा खास में सोमवार को आग में आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। झोपड़ी में बंधी एक पड़िया व उसमें रखा सारा समान जल गया। किशुन यादव के रिहायशी झोपड़ी से आग लपटें निकलनीं शुरू हुईं। मनबोध यादव, दीना यादव, भरत यादव व जवाहर यादव की रिहायशी झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया।